हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में दुबई से लौटी मां-बेटी में मिले कोरोना के लक्षण

फतेहाबाद की रहने वाली मां-बेटी में कोरोना के लक्षण मिले हैं. कुछ दिन पहले ही दुबई से दोनों मां बेटी लौटी हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मां-बेटी के सैंपल लेकर रोहतक लैब भेजे गए हैं.

two corona suspect found in fatehabad
मां-बेटी में कोरोना के लक्षण

By

Published : Mar 17, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 12:13 PM IST

फतेहाबाद: स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर मां-बेटी के सैंपल लिए हैं. दोनों सैंपलों को जांच के लिए रोहतक पीजीआई में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों मां-बेटी कुछ ही दिन पहले दुबई से लौटी थीं.

आज जब वह फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाने के लिए पहुंची तो दोनों मां बेटी को जुकाम और खांसी से पीड़ित मिली. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों मां बेटी के सैंपल ले लिए गए हैं. जिसे रोहतक पीजीआई भेजा गया है. जहां से करीब तीन-चार दिन में जांच रिपोर्ट आ जाएगी. तब तक के लिए दोनों मां-बेटी को परहेज करने और घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.

फतेहाबाद में दुबई से लौटी मां-बेटी में मिले कोरोना के लक्षण

इस संबंध में जब फतेहाबाद के सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज दो मां बेटी के सैंपल लिए गए हैं जिसे जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.

रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आगामी कदम उठाए जाएंगे. सीएमओ के द्वारा लोगों को एहतियात बरतने की बात भी कही गई. उन्होंने कहा कि खांसी जुकाम से पीड़ित व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखे, इस प्रकार की एतिहात बरतकर इस बीमारी से दूर रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की

Last Updated : Mar 17, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details