फतेहाबाद: जिले में बच्चा गैंग द्वारा दुकान में घुसकर 45 हजार की नकदी से भरा बैग चुराने का मामला सामने आया है. फतेहाबाद के जीटी रोड स्थित स्पेयर पार्ट की दुकान की दराज में रखे बैग को 11 वर्ष का बच्चा चुरा कर ले गया. चोरी की इस वारदात में 13 वर्ष का एक और बच्चा भी शामिल है.
फतेहाबाद में 'बच्चा गैंग' का आतंक, देखें सीसीटीवी फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये चोरी की वारदात कैद हो गई. दुकान की सीसीटीवी में दो बच्चे दुकान के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं. काफी देर दुकान के आगे रुकने के बाद जैसे ही दुकान में ग्राहक आते हैं, तो एक बच्चा दुकान के अंदर चला आता है. दुकान का मालिक जैसे ही ग्राहकों में व्यस्त होता है तो एक बच्चा दुकान का दराज खोल कर दराज में रखा नकदी से भरा बैग चुरा कर ले जाता है.
दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की ये वारदात कैद हो जाती है. इसके बाद दुकान मालिक के द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लेकर दोनो बच्चों के खिलाफ चोली का केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-ट्राइसिटी: 3 दिन में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि शहर के जीटी रोड पर स्थित एक दुकान में बच्चों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बच्चे साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. इसमें से एक बच्चा बैग चोरी करता नजर आ रहा है. दुकान मालिक के द्वारा बैग मे 45 हजार की नकदी बताई गई है. इसके बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.