फतेहाबाद: टोहाना सीआईए पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन व्यक्तियों के पास से पुलिस ने दो अवैध 12 बोर की पिस्तौल बरामद की है. मंगलवार को पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम इंस्पेक्टर विनोद कुमार के निर्देशानुसार एएसआई जयबीर सिंह के नेतृत्व में दमकौरा नहर के पुल के पास गश्त कर रही थी कि उसी समय दो युवक पैदल आते हुए दिखाई दिए.