फतेहाबाद: जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. सोनीपत जहरीली शराब मामले के बाद जिला पुलिस नशा तस्करों पर और अधिक ताकत से प्रहार कर रही है. शुक्रवार को टोहाना पुलिस ने 14 ग्राम हेरोइन सहित बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
इनकी पहचान कुलदीप निवासी टोहाना और साहिल निवासी आदमपुर मंडी के रूप में हुई है. टोहाना के डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिला पुलिस रतिया रोड पर गश्त कर रही थी.
14 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार तभी उन्हें दो युवक रतिया की तरफ से आते दिखाई दिए. शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रुकवाकर उनकी तलाशी ली. तो उनके पास से 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में जब ATM से नहीं निकले पैसे तो मशीन साथ ले उड़े चोर
बीरम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान कुलदीप निवासी टोहाना और साहिल निवासी गणेश मार्केट आदमपुर मंडी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.