फतेहाबाद: शहर के भट्टू रेलवे स्टेशन (Fatehabad railway station) पर 4 दिन पहले नशे में धुत युवकों के आधी रात को पथराव करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सिरसा रेलवे पुलिस (sirsa railway police action) ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. दोनों आरोपी भाई हैं और ढाबी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी शिनाख्त होने के बाद इन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद से दोनों आरोपी पुलिस से छिपने के लिए लगातार ठिकाना बदल रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में दोनों ने रेलवे स्टेशन पर पथराव किया था. इस दौरान आरोपियों ने अर्धनग्न होकर अश्लीलता की हदें भी पार कर दीं थी. जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें आरोपी युवक गाली-गलौज और पथराव करते नजर आ रहे थे. पुलिस जांच के दौरान दोनों की पहचान भट्टू के ढाबी गांव निवासी सुशील और राकेश के रूप में हुई.
पढ़ें:सिरसा पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 51 हजार रुपये के नकली नोट बरामद