हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फर्जी कार्ड मामले में टोहाना थाने के 2 मुंशी गिरफ्तार, अबतक 18 आरोपी गिरफ्तार - दो मुंशी गिरफ्तार फर्जी पासपोर्ट मामला टोहाना

टोहाना के फर्जी पासपोर्ट मामले में पुलिस ने दो मुंशियों को गिरफ्तार किया है. अबतक इस मामले में 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

tohana fake passport case
फर्जी कार्ड मामले में टोहाना थाने के 2 मुंशी गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2021, 10:59 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना में फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले के तार जुड़े होने का पर्दाफाश हुआ, जिसमें टोहाना के एक व्यक्ति सहित टोहाना पुलिस थाने के दो मुंशी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मामले में ये भी खुलासा हुआ है कि बांग्लादेशी ने टोहाना के पते पर अपना फर्जी पासपोर्ट बनवाया था.

बता दें कि टोहाना पुलिस ने पिछले साल टोहाना शहर थाना में फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में केस दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को ट्रेस आउट करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था. इस मामले में अबतक कई राज खुल कर सामने आए हैं.

ये भी पढ़िए:हिसार: पुलिस नाके से 500 मीटर दूर बदमाशों ने की लूट की वारदात

जानकारी के मुताबिक इस मामले में टोहाना थाने में कार्यरत दो मुंशी और डाकघर से संबंधित एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस ने इस पूरी गतिविधि को अब तक बेहद गुप्त ढंग से जांच करते हुए पूरा किया है. ये भी सामने आया है कि जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें चंडीगढ़ पासपोर्ट विभाग के 3 कर्मचारी भी शामिल हैं.

कैसे संज्ञान में आया फर्जीवाड़ा?

पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि कितने लोगों के फर्जी पासपोर्ट बनाए गए हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ज्यादातर पासपोर्ट वेरिफिकेशन के फॉर्म में एक ही मोबाइल नंबर लिखा था, जिससे ये मामला संदेह के तौर पर संज्ञान में आया.

मामले में 18 आरोपी अबतक गिरफ्तार

इस मामले में डीएसपी फतेहबाद सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. फर्जी पासपोर्ट मामले में टोहाना थाने के दो मुंशियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली का मोनू नाम का व्यक्ति इस मामले का मास्टरमाइंड है. अभी तक इस मामले में 18 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details