फतेहाबाद में तूड़ी व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है. मिनी बाईपास पर देर रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने तूड़ी व्यापारी और उसके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. 48 साल के कृष्ण कुमार की मौत हो गई और उसका बेटा दीपक गंभीर रूप घायल हो गया. जिसका प्राथमिक इलाज नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में किया गया. इसके बाद डॉक्टर्स ने दीपक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- Fatehabad Youth Murder: फतेहाबाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, 2-3 अज्ञात हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अभी तक हमला करने वाले बदमाशों को कुछ भी पता नहीं चल पाया है. बदमाशों ने हमला क्यों किया. इस बात का भी पता नहीं चल पाया है. खबर है कि गुरु नानक पुरा कॉलोनी फतेहाबाद निवासी कृष्ण कुमार तूड़ी व्यापारी थी. वो और उसका बेटा दीपक किसी काम से भट्टू गए हुए थे. मंगलवार देर रात दोनों अलग-अलग बाइक से वापस फतेहाबाद लौट रहे थे.
गांव ढिंगसरा के पास कृष्ण पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हमला करने की कोशिश की. इसके बाद कृष्ण कुमार और उनके पुत्र दीपक ने धर्म कांटे ली शरण. धर्म कांटे के मालिक जब उन्हें फतेहाबाद अपनी कार में छोड़ने आ रहे थे. तब बदमाशों ने उनका पीछा किया. मिनी बाईपास पर उन्हें रोक कर बदमाशों ने दोनों बाप-बेटा पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए. जिसमें कृष्ण कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: घरेलू कलह से परेशान युवक से नहर में कूदा, होमगार्ड ने जान पर खेलकर बचाया
इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बदमाश दोनों बास बेटों पर चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं. शहर थाना प्रभारी महेंद्र ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. इसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.