हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार की मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा - टोहाना ट्रक बाइक में भिड़ंत

देर शाम टोहाना के भगवान वाल्मिकी चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में नरवाना के खरडवाल गांव के 32 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई. सुनील टोहाना में किसी निजी काम से आया हुआ था.

truck and bike accident in tohana
टोहाना में ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार की मौत

By

Published : Feb 20, 2020, 9:32 AM IST

फतेहाबादःटोहाना में भगवान वाल्मिकी चौक पर एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक के नीचे अनियंत्रित मोटरसाइकिल गलती से आ गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं ये हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है. मृतक युवक की पहचान नरवाना के खरडवाल गांव के रहने वाले सुनील के रूप में हुई है.

टोहाना में सड़क हादसा

वाल्मिकी चौक पर दर्दनाक हादसा

देर शाम एक दर्दनाक हादसे में टोहाना के भगवान वाल्मिकी चौक पर नरवाना के खरडवाल गांव के 32 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई. सुनील टोहाना में किसी निजी काम से आया हुआ था. जब वो टोहाना के भगवान वाल्मिकी चौक से जा रहा था. उसकी मोटरसाइकिल एक ट्रक ने के नीचे आ गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रक के नीचे आया बाइक सवार

हादसा इतना भयानक था कि बाइक और बाइक सवार दोनों ट्रक के नीचे आ गए. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए. लोगों ने सुनील को ट्रक के नीचे से निकाल कर निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ेंःफतेहाबाद में डिवाइडर तोड़ ट्रक से जा टकराई कार, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

आरोपी ड्राइवर पर केस दर्ज

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस जांच अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि एक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा.

परिजनों की मांग

मृतक के भाई नवीन कुमार ने बताया कि उसका भाई सुनील घर से कुछ काम के लिए टोहाना शहर आया था. कुछ समय बाद ही उन्हें सूचना मिली की उसका एक्सीडेंट हो गया है. यहां आकर पता चला की वाल्मिकी चौक पर ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौत हो गई. उनकी मांग है कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details