फतेहाबादःटोहाना में भगवान वाल्मिकी चौक पर एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक के नीचे अनियंत्रित मोटरसाइकिल गलती से आ गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं ये हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है. मृतक युवक की पहचान नरवाना के खरडवाल गांव के रहने वाले सुनील के रूप में हुई है.
वाल्मिकी चौक पर दर्दनाक हादसा
देर शाम एक दर्दनाक हादसे में टोहाना के भगवान वाल्मिकी चौक पर नरवाना के खरडवाल गांव के 32 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई. सुनील टोहाना में किसी निजी काम से आया हुआ था. जब वो टोहाना के भगवान वाल्मिकी चौक से जा रहा था. उसकी मोटरसाइकिल एक ट्रक ने के नीचे आ गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक के नीचे आया बाइक सवार
हादसा इतना भयानक था कि बाइक और बाइक सवार दोनों ट्रक के नीचे आ गए. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए. लोगों ने सुनील को ट्रक के नीचे से निकाल कर निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.