फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला कुछ इस तरह से है कि टोहाना में मृतकों के खाते से ट्रांजेक्शन किया गया (fraud in central bank Fatehabad) है. ये खाते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टोहाना ब्रांच में थे. मृतकों के खाते से पैसा निकालने का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि बैंक के ही हेड कैशियर पर लगा है. बैंक की शिकायत के बाद पुलिस हेड कैशियर के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.
टोहाना के चंडीगढ़ रोड स्थित सेंट्रल बैंक के हेड कैशियर रवि कुमार पर मृतकों के खाते से रुपये निकालने के मामले में शहर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप (fraud in Fatehabad) में केस दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बैंक के रीजनल मैनेजर धीरज गोयल द्वारा डीएसपी टोहाना को दी शिकायत पर की है. बैंक के रीजनल मैनेजर के अनुसार 35 खातों से 53 ट्रांजेक्शन के जरिए 5 लाख 42 हजार 564 रुपये का लेनदेन हुआ है.
मृतकों के खातों से लाखों का ट्रांजेक्शन टोहना सिटी पुलिस (Tohana city police) को दी शिकायत में धीरज ने बताया कि बैंक में दो मृतकों के परिजनों ने शिकायत दी है कि उनके परिजनों के बचत बैंक खातों से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में हजारों रुपये निकाले गए हैं. बैंक में मिली पहली शिकायत में सिंबल वाला गांव फतेहाबाद (Simbal Wala Village Fatehabad) निवासी जंगीर सिंह ने बताया कि उसकी माता हरदेव कौर की मृत्यु होने के बाद 28 जनवरी 2020 को उनके बचत खाते से 62 हजार रुपये निकाले गए.
दूसरी शिकायत में पारता गांव फतेहाबाद (Parta Village Fatehabad) निवासी बंसीलाल ने बताया कि उसके पिता भगीरथ की मृत्यु के बाद 30 अक्तूबर 2019 को उसके पिता के बचत खाते से दो बार में 19 हजार रुपये निकाले गए. जिसके बाद मामले की जांच की गई. पहली शिकायत पर विभाग ने स्टैंड अलोन मामला माना लेकिन दूसरी शिकायत मिलने के बाद शाखा प्रबंधक ने सूचना उन्हें दी. जब पूरे मामले की जांच की गई तो 35 खातों से 5 लाख 42 हजार 564 रुपये का लेनदेन होना सामने आया है.
इस बारे में थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि सेंट्रल बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा रवि हेड कैशियर के खिलाफ मृतकों के खाते से फर्जी तरीके से रुपये निकालने की शिकायत दी गई है. पुलिस ने आरोपी कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं मे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.