हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद अनाज मंडी में लिफ्टिंग ना होने से हड़ताल पर गए व्यापारी - फतेहाबाद की खबर

फतेहाबाद में मंडियों से अनाज का उठान ना होने से व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है. व्यापारियों का कहा है कि मंडी में वो तौल भी नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वे हड़ताल पर चले गए हैं.

fatehabad grain market
fatehabad grain market

By

Published : May 6, 2020, 8:02 PM IST

Updated : May 17, 2020, 2:53 PM IST

फतेहाबाद: व्यापारियों ने एक बार फिर से हड़ताल शुरू कर दी गई. व्यापारियों का कहना है कि 2 दिन पहले भी रहे हड़ताल पर गए थे, लेकिन मार्केट कमेटी प्रबंधन ने आश्वासन दिया गया कि रोजाना 50 हजार गेहूं के कट्टों का उठान किया जाएगा, इसके बाद व्यापारी मान गए और हड़ताल को खत्म कर दी थी, लेकिन गेहूं का उठान नहीं हो पा रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि उन्हें लोडिंग और अनलोडिंग की समस्या आ रही है. जिसको लेकर वे कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इसके बाद अब व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं. व्यापारियों ने अनाज मंडी का गेट बंद करके खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए फतेहाबाद व्यापार मंडल के सचिव रमेश तनेजा ने बताया कि जब तक व्यापारियों की लोडिंग और अनलोडिंग की समस्या का समाधान नहीं होगा व्यापारी हड़ताल पर ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

व्यापारियों की लगातार हड़ताल पर थे. मार्केट कमेटी की ओर से व्यापारियों को मनाने का प्रयास किया गया उसके बाद काम पर आए थे, लेकिन इस बार व्यापारियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर लोडिंग की समस्या का समाधान नहीं होगा तो वे हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे. ऐसे में मंडी में गेंहू लेकर आने वाले किसानों की दिक्कतें बढ़ सकती है.

Last Updated : May 17, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details