फतेहाबाद: व्यापारियों ने एक बार फिर से हड़ताल शुरू कर दी गई. व्यापारियों का कहना है कि 2 दिन पहले भी रहे हड़ताल पर गए थे, लेकिन मार्केट कमेटी प्रबंधन ने आश्वासन दिया गया कि रोजाना 50 हजार गेहूं के कट्टों का उठान किया जाएगा, इसके बाद व्यापारी मान गए और हड़ताल को खत्म कर दी थी, लेकिन गेहूं का उठान नहीं हो पा रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि उन्हें लोडिंग और अनलोडिंग की समस्या आ रही है. जिसको लेकर वे कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इसके बाद अब व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं. व्यापारियों ने अनाज मंडी का गेट बंद करके खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.