फतेहाबाद: हरियाणा सरकार के मार्केट फीस एकमुश्त जमा करवाने के फैसले के विरोध में फतेहाबाद में सब्जी मंडी व्यापारियों ने हड़ताल की. सभी व्यापारी फतेहाबाद सब्जी मंडी के बाहर धरना देकर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सब्जी व्यापारियों ने कहा कि अगर आज शाम तक सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो मंडी बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है.
आढ़त का लाइसेंस बनवाने की फीस बढ़ाने को लेकर भी व्यापारियों ने रोष जाहिर किया. सरकार के इस फैसले के खिलाफ पूरे प्रदेश में सब्जी व्यापारी सरकार के फैसले को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. जानकारी देते हुए सब्जी मंडी फतेहाबाद के प्रधान भूप सिंह ने कहा कि सरकार की एकमुश्त फीस भरने के निर्णय के बाद सब्जी व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सब्जी व्यापारी पहले ही मंदी के चलते परेशान हैं. अब सरकार के इस प्रकार के निर्णय से व्यापारियों की कमर टूट जाएगी.