हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सब्जी मंडी व्यापारियों की हड़ताल, बोले- मार्केट फीस एकमुश्त करने का फैसला वापस नहीं लिया, तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल - फतेहाबाद में व्यापारियों का प्रदर्शन

Traders Protest In Fatehabad: मार्केट फीस एकमुश्त जमा करवाने के विरोध में फतेहाबाद में सब्जी मंडी व्यापारियों ने हड़ताल की. सब्जी व्यापारियों ने कहा कि अगर आज शाम तक सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो मंडी बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है.

Vegetable market closed in Fatehabad
Vegetable market closed in Fatehabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 12:07 PM IST

फतेहाबाद में सब्जी मंडी व्यापारियों की हड़ताल

फतेहाबाद: हरियाणा सरकार के मार्केट फीस एकमुश्त जमा करवाने के फैसले के विरोध में फतेहाबाद में सब्जी मंडी व्यापारियों ने हड़ताल की. सभी व्यापारी फतेहाबाद सब्जी मंडी के बाहर धरना देकर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सब्जी व्यापारियों ने कहा कि अगर आज शाम तक सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो मंडी बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है.

आढ़त का लाइसेंस बनवाने की फीस बढ़ाने को लेकर भी व्यापारियों ने रोष जाहिर किया. सरकार के इस फैसले के खिलाफ पूरे प्रदेश में सब्जी व्यापारी सरकार के फैसले को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. जानकारी देते हुए सब्जी मंडी फतेहाबाद के प्रधान भूप सिंह ने कहा कि सरकार की एकमुश्त फीस भरने के निर्णय के बाद सब्जी व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सब्जी व्यापारी पहले ही मंदी के चलते परेशान हैं. अब सरकार के इस प्रकार के निर्णय से व्यापारियों की कमर टूट जाएगी.

यही कारण है कि आज पूरे हरियाणा में सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है और सब्जी व्यापारी हड़ताल पर है उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी. फतेहाबाद सब्जी मंडी के प्रधान भूप सिंह ने कहा कि सरकार के इस फैसले से व्यापारियों में भारी रोष है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो एकमुश्त किश्त के फैसले को वापस ले. ये फिलहाल सांकेतिक हड़ताल है. अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी भी कीमत पर एकमुश्त कीमत नहीं भरेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के खिलाफ सब्जी मंडी आढ़तियों की हड़ताल, बंद रही सब्जी मंडियां

ये भी पढ़ें:नीलम के समर्थन में हरियाणा-पंजाब के किसान संगठन, जींद में की महापंचायत, बोले- इस तरह से हक मांगना युवाओं का शौक नहीं मजबूरी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details