हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: आढ़तियों ने किसानों का 1 करोड़ 22 लाख रुपए का ब्याज डकारा

फतेहाबाद में आढ़तियों द्वारा किसानों का एक करोड़ 1 करोड़ 22 लाख रुपए का ब्याज हजम करने का मामला सामने आया है. आढ़तियों के द्वारा किसानों को 72 घंटे में गेंहू खरीद की पेमेंट करनी थी, लेकिन 15 से 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई पेमेंट नहीं की गई.

fatehabad notice to traders
fatehabad notice to traders

By

Published : Jul 23, 2020, 10:28 PM IST

फतेहाबाद: जिले में आढ़तियों द्वारा किसानों का 1 करोड़ 22 लाख का ब्याज हजम कर गए. इस मामले में अब खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा 800 आढ़तियों को नोटिस जारी कर ब्याज राशि किसानों को देने के आदेश दिए गए हैं. आढ़तियों के द्वारा 72 घंटे के अंदर किसानों से खरीदी गई गेहूं की पेमेंट का भुगतान करना था, लेकिन खरीद एजेंसियों के द्वारा पेमेंट आने के बावजूद भी आढ़तियों ने 15 से 20 दिन तक किसानों के खाते में राशि जमा नहीं करवाई.

व्यापारी किसानों की राशि पर ब्याज खाते रहे. फतेहाबाद के 800 व्यापारियों के द्वारा किसानों को समय पर पेमेंट नहीं दी गई और 1 करोड़ 22 लाख रुपए ब्याज राशि हजम कर ली गई. वहीं खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी जब नोटिस देने के लिए अनाज मंडी में पहुंचे तो व्यापारियों ने नोटिस लेने से मना कर दिया जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों को नोटिस भेजा है.

खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा 800 आढ़तियों को नोटिस जारी कर ब्याज राशि किसानों को देने के आदेश दिए गए हैं.

किसानों के ब्याज पर डाका डालने वालों में कुछ रसूखदार परिवार भी शामिल हैं. फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया और मौजूदा विधायक दुडा राम के भाई द्वारका प्रसाद को भी नोटिस जारी किया गया है. इन दोनों बीजेपी नेताओं के द्वारा किसानों के ब्याज को हड़प लिया गया.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री की मौजूदगी में व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर गडसी राम ने बताया कि व्यापारियों के द्वारा किसानों 72 घंटे के अंदर पेमेंट देनी थी, लेकिन ये पेमेंट लेट दी गई और इसका ब्याज खुद हजम कर लिया गया. इसी बात को लेकर विभाग के द्वारा व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं. 800 के करीब व्यापारियों को नोटिस दिया गया है और इनसे 1 करोड़ 22 लाख रुपए की ब्याज राशि देय बनती है, जो कि किसानों के खाते में डाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details