फतेहाबाद: अबकी बार दीपावली पर्व पर आतिशबाजी व पटाखों की बिक्री न होने के चलते व्यापारियों ने सरकार से बैन हटाने की मांग की है. व्यापारियों ने कहा है कि इस बैन से व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा. हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल शाखा ने सरकार से इस मामले में राहत की मांग करते हुए व्यापारियों का पक्ष रखा है.
गहरे प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला सख्ती से लागू किया जा रहा है कि इस बार दीपावली पर्व पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई जाए. जिसे सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के द्वारा सख्त आदेश भी दिए गए हैं. वहीं इसका दूसरा पक्ष देखें तो इस पाबंदी से पटाखा व्यापारी गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.