हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में व्यापारिक संगठनों ने मनाया विरोध दिवस - टोहाना की खबर

टोहाना में व्यापारी और मजदूर संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन संगठनों का आरोप है कि सरकार कोरोना के बहाने श्रम कानून को खत्म करने जा रही है. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से पीएम के नाम ज्ञापन पत्र भी सौंपा.

protest in fatehabad
फतेहाबादा में प्रदर्शन

By

Published : May 23, 2020, 12:14 AM IST

फतेहाबाद:टोहाना में 10 व्यापारी संगठनों ने विरोध दिवस मनाया. इस दौरान सीटू से जुड़े सदस्य अनाज मंडी में अपने कार्यालय पर इकट्ठे हुए और मजदूर संगठनों के बैनर तले सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही अपनी मांगो को लेकर प्रधानमंत्री के नाम स्थानीय प्रशासन के जरिए एक ज्ञापन पत्र सौंपा.

इस मौके पर मजदूरों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता जगतार सिंह ने कहा कि सरकार मजदूरों के हकों को छीनने का काम कर रही है. जिसे मजदूर यूनियन सहन नहीं करेगी. इस मौके पर दर्जनों सीटू सदस्य उपस्थित रहे. प्रदर्शन के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

ये भी पढ़े:- चंडीगढ़: लॉकडाउन और मजदूरों के पलायन से मानसून की तैयारियों पर पड़ा असर

सभी सीटू सदस्यों ने हस्ताक्षर करके एक ज्ञापन पत्र स्थानीय प्रशासन के जरिए प्रधानमंत्री के नाम भेजा. इस बारे में जानकरी देते हुए मजदूर नेता सोहन लाल ने बताया कि देशभर में मजदूर यूनियन विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार कोरोना महामारी के बहाने मजदूरों, कर्मचारियों और आम मेहनतकश लोगों के जनंतात्रिक अधिकारों, श्रम कानूनों को खत्म करने का काम कर रही हैं. इसी के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details