फतेहाबाद:जिले के गांव अहरवां और अयाल्की के बीच बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. तूड़े से भरी ट्रॉली और पिकअप गाड़ी की आपस मे टक्कर हो गई. हादसे में 15 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल (Fatehabad Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है. बताया गया है कि पिकअप में 20-21 लोग सवार थे.
फतेहाबाद में ट्रैक्टर ट्रॉली और पिकअप की टक्कर, हादसे मे 15 लोग घायल
फतेहाबाद में गांव अयाल्की के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और पिकअप की टक्कर (Tractor trolley and pickup collide in Fatehabad) हो गई. हादसे मे 15 लोग घायल हो गये. फतेहाबाद नागरिक अस्पताल मे ईलाज के लिए सभी घायलों को भर्ती कराया गया है.
बादलगढ़ गांव निवासी गुरचरण सिंह ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और धान की कटाई के लिए फतेहाबाद के खेतो में आए हुए थे. खेत मे धान की कटाई के बाद पिकअप में सवार होकर वापस अपने गांव बादलगढ जा रहे थे. गांव अयाल्की और अहरवां के बीच उनकी गाड़ी के आगे एक तूड़ी से भरी ट्रॉली चल रही थी. ट्रॉली के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया जिससे पिकअप ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई. हादसे में पिकअप में मौजूद सभी लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद सभी घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सदर थाना (Fatehabad Sadar Thana) पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे का शिकार हुई पिकअप गाड़ी और तूडे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क से साइड करवाया. ट्रॉली शैलर मालिक की बताई गई है. शैलर मालिक भी हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गया.