हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सीवरेज खुदाई के दौरान तीन मजूदरों की मौत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें @ 9 PM

हिसार के कापड़ो गांव में नई सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी का बड़ा हिस्सा गिरने से बिहार के रहने वाले तीन मजूदूरों की मौत हो गई. फरीदाबाद पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ रूट दो दिन वाहनों के लिए बंद रहेंगे. पढ़ें रात 9 बजे तक की हरियाणा की बड़ी खबरें...

top news haryana
हरियाणा की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 22, 2022, 9:06 PM IST

हिसार में सीवरेज खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत, बिहार के रहने वाले थे तीनों

हिसार के कापड़ो गांव में नई सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी का बड़ा हिस्सा मजदूरों पर आ गिरा. घटना के बाद आनन फानन में ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से मिट्टी में दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर नारनौंद सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. (Three laborers died in hisar)

फरीदाबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दो दिन बंद रहेंगे ये ट्रैफिक रूट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Nuh) इन दिनों हरियाणा में चल रही है. 21 दिसंबर को राजस्थान से होते हुए ये यात्रा हरियाणा पहुंची. राहुल नूंह जिले से होकर 22 दिसंबर को गुरुग्राम होते हुए फरीदाबाद पहुंचेंगे. फरीदाबाद पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ रूट दो दिन वाहनों के लिए बंद रहेंगे.

Bharat Jodo Yatra in Haryana: कांग्रेस का आरोप, बीजेपी डाल रही अड़चन, जयराम रमेश बोले- नहीं रुकेगी यात्रा

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra second day) का आज दूसरा दिन है. वहीं, हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एआईसीसी मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहुंचने से रोक रही है. हालांकि जयराम रमेश ने कहा है कि यात्रा नहीं रुकेगी.

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन: भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, बोले- देश में नफरत फैला रही BJP

हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है 21 दिसंबर को यात्रा ने हरियाणा में प्रवेश किया था. वीरवार को हरियाणा में (Congress Bharat Jodo Yatra in Haryana) यात्रा का दूसरा दिन है. इस दौरान राहुल गांधी ने नूंह में रैली को संबोधित किया और बीजेपी पर निशाना साधा.

कोविड प्रोटोकॉल पर स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दिया बयान, IMA ने दिए सुझाव

केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में कोविड प्रोटोकॉल पर एक बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से इस प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी देश की जनता से तत्काल प्रभाव से कोविड उचित व्यवहार का पालन करने के लिए अलर्ट और अपील की.

हरियाणा में पासपोर्ट के लिए 6 महीने की लंबी वेटिंग, दूसरे राज्य जाकर बनवा रहे लोग

हरियाणा में कोरोना काल के बाद पासपोर्ट बनाने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है. करोना काल के बाद अब काफी समय से पासपोर्ट का कार्य फिर से शुरू हो गया है, लेकिन अब लोगों को इसमें काफी परेशानियों का सामना (People facing problems passport in haryana) करना पड़ रहा है. आलम यह है कि हरियाणा में पासपोर्ट बनवाने के लिए 6 महीने की वेटिंग चल रही है.

हरियाणा के किसान हुए लामबंद: विधानसभा घेरने निकले किसानों को पुलिस ने पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर रोका

भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान से सरकार को चुनौती दी है. वहीं, हरियाणा के किसान भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा विधानसभा के घेराव के लिए चंडीगढ़ के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने चकूला और चंडीगढ़ सीमा पर ही उन्हें रोक दिया है. इसके साथ ही बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

चंडीगढ़ पीजीआई में लोगों का अंगदान 110 जिंदगियों के लिए बना जीवनदान

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (Chandigarh pgi) में 2019 के बाद इस साल सबसे अधिक लोगों ने अंगदान किया. जिसके चलते इस साल चंडीगढ़ और चंडीगढ़ के बाहर रहते 110 लोगों (110 people got new life) को नया जीवन मिला. वहीं, इस साल बहुत कम लोगों ने आंखों को दान किया.

कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा पूरी तरह तैयार, नए मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना के बढ़ते खतरे पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा (anil vij on corona new veriant) कि हरियाणा आने वाले खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

हरियाणा में अगले दो दिन जारी रहेगी शीत लहर, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

हरियाणा में इन दिनों शीत लहर (Cold Wave in Haryana) का प्रकोप चल रहा है. सुबह और शाम को पड़ने वाली धुंध से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है. सड़क पर ट्रैफिक रेंगता रहता है. कई जिलों में अक्सर दुर्घटना की खबर आ रही है. हरियाणा में तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा जिला महेंद्रगढ़ रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details