टोहाना:कोरोना से बचाव का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग को ही माना जा रहा है. जिसको सफल बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. पर सब्जी मंडी ऐसी जगह है जहां इसे लागू कराने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए टोहाना प्रशासन शब्जी मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है. बता दें कि ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था.
इस संबंध में टोहाना के सिनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंदर सागु ने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ बढ़ रही है. इसके चलते प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने में काफी परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि सब्जी मंडी में भी लॉकडाउन का पालन किया जाए.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी बात उच्च अधिकारियों से हुई है. जिसमें सब्जी मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने की बात की गई. उन्होंने कहा कि नई सब्जी मंडी को कुछ समय में शहर के बाहर शिफ्ट किया जाएगा. जिससे काफी समस्या का हल हो सकेगा.