हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहर से बाहर शिफ्ट की जायेगी टोहाना सब्जी मंडी - टोहाना सब्जी मंडी शिफ्ट

चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंदर सागु ने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ बढ़ रही है. जिसको देखते हुए नई सब्जी मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा.

tohana vegetable market will be shifted out of town says cmo
tohana vegetable market will be shifted out of town says cmo

By

Published : May 16, 2020, 11:53 AM IST

टोहाना:कोरोना से बचाव का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग को ही माना जा रहा है. जिसको सफल बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. पर सब्जी मंडी ऐसी जगह है जहां इसे लागू कराने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए टोहाना प्रशासन शब्जी मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है. बता दें कि ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था.

इस संबंध में टोहाना के सिनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंदर सागु ने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ बढ़ रही है. इसके चलते प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने में काफी परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि सब्जी मंडी में भी लॉकडाउन का पालन किया जाए.

टोहाना सब्जी मंडी को शहर से बाहर किया जाएगा शिफ्ट

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी बात उच्च अधिकारियों से हुई है. जिसमें सब्जी मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने की बात की गई. उन्होंने कहा कि नई सब्जी मंडी को कुछ समय में शहर के बाहर शिफ्ट किया जाएगा. जिससे काफी समस्या का हल हो सकेगा.

सब्जी मंडी गेट पर लोगों के बगैर थर्मल स्क्रीनिंग के निकल जाने की समस्या पर उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग से बात की है. उन्होंने बताया कि पुलिस से उन्होंने कहा है कि वो गेट पर ड्यूटी लगाई जाए. जिससे कोई बिना थर्मल स्क्रीनिंग के अंदर या बाहर नहीं जा सके.

उन्होंने बताया कि लोगों को निर्देश दिया गया है कि सब्जी मंडी में 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और 10 साल से छोटे बच्चों का सब्जी मंडी में आना वर्जित है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी सब्जी मंडी में आने की मनाही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग लॉकडाउन का पालन करे. ताकि हम कोरोना वायरस से बचाव कर सकें.

इसे भी पढ़ें:कैथल पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठगी करने वाला बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details