हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस नन्ही एक्टर की आदाओं के आप दीवाने हो जाएंगे - वेब सीरीज 'मेरी प्यारी मम्मी'

चाइल्ड एक्टर तन्वी फिल्म की शूटिंग खत्म कर अपने स्कूल पहुंची. जहां उन्होंने खूब धमाल मचाया.

तन्वी ने मचाया धमाल

By

Published : May 26, 2019, 3:24 PM IST

फतेहाबाद: जिले की छोटी सी बच्ची तन्वी इन दिनों खूब सूर्खियां बटोर रही है. जिसने अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग से लोगों का दिल मोह लिया.

तन्वी ने मचाया धमाल
तन्वी 3 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं. अब वो पांच साल की हो चुकी हैं. तन्वी ने सिल्वर स्क्रीन से अपना सफर शुरू किया. तन्वी अपने एक फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करके जब आज टोहाना में अपने स्कूल पहुंची. तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहुत धमाल मचाया.

क्लिक कर देखें वीडियो

'मम्मी पापा का नाम करना चाहती हूं रौशन'
वहीं जब ETV भारत की टीम ने छोटी सी स्टार तन्वी से बात की तो उन्होंने कहा कि वो बड़ी होकर एक बेहतरीन एक्टर बनना चाहती है और मम्मी पापा और इंडिया का नाम रौशन करना चाहती है.

'तन्वी की एक्टिंग कमाल'
इस दौरान तन्वी की टीचर ने कहा कि उन्हें उस पर गर्व है और उसकी एक्टिंग इतनी कमाल है कि अब वो बड़े पर्दे पर काम करेगी.

बेटियों पर है नाज
वहीं तन्वी की मां का कहना है कि उन्हें अपनी बेटियों पर नाज है. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा पर मैं वो नहीं कर पाई. लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरी बेटियां अपना हर शौक पूरा करें.

  • तन्वी ने किड्स मॉडल के फाइनल में नाम कमाया
  • मिस्टर एंड मिस पंजाब 2019 में विजेता रही हैं
  • रिएलिटी शो 'किसमें कितना दम' में भी एक्टिंग की
  • 2019 में तन्वी को भारत गौरव प्रतिभा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
  • दिल्ली गॉड गिफ्ट अवॉर्ड 2019 भी तन्वी ने अपने नाम किया
  • वेब सीरीज 'मेरी प्यारी मम्मी' में लगातार शामिल रही
  • अमेजन और फ्लिपकार्ट में प्रिंटेड शूट किया
  • तन्वी हरियाणवी और पंजाबी वीडियो एलबम में भी काम कर चुकी हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details