हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नागरिक अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नागरिक अस्पताल में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मृतका के पति समेत तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है. जानें डॉक्टर पर क्या कार्रवाई हुई है.

टोहाना नागरिक अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल

By

Published : Sep 25, 2019, 10:05 PM IST

फतेहाबादः टोहाना के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मृतका के पति समेत तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसएचओ ने दिया आश्वासन
नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बुधवार को मृतक महिला के परिजनों के साथ भगवान परशुराम सेवा समिति के सदस्य थाना शहर परिसर में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इस दौरान एसएचओ ने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने धरना खत्म किया.

टोहाना नागरिक अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल

मृतका के पति की मांग
एसएचओ ने आश्वासन दिया कि मामले को लेकर निजी अस्पताल और नागरिक अस्पताल की फुटेज खंगाली जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृतका के पति विनोद ने बताया कि डॉ सचिन की लापरवाही के चलते उसकी पत्नि की मौत हो गई, लेकिन उसके बावजूद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि डॉ सचिन जैसे लापरवाह डॉक्टरों पर प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अश्लील वीडियो बनाकर महिला से 2 साल तक रेप, थाने पहुंची पीड़ित महिला

डॉक्टर और पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस बारे में एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के मौत के मामले में उसके पति के बयान पर डॉ सचिन के खिलाफ लापरवाही से इलाज करने और भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं डॉक्टर सचिन के बयान पर तीन लोंगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ ने बताया कि इस मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये है मामला
फतेहाबाद जिले के टोहाना में नागरिक अस्पताल में मंगलवार को एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी. इस पर महिला के परिजनों ने अस्पताल के सामने ही हंगामा कर दिया. वहीं एक चिकित्सक की भी पिटाई कर दी, जिससे मामला गंभीर हो गया. परिजनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जाए. वहीं अस्पताल प्रशासन से भी पुलिस को शिकायत दी गई जिसमें डॉक्टरों ने परिजनों पर मारपीट और बदतमीजी के आरोप लगाए.

ये भी पढ़ेंः NRC के बाद नूंह के रोहिंग्या कैंप से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बीवी से मिलने पहुंचा था भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details