हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: 49 सरपंचों ने अपना कार्यभार सौंपा, एक सरपंच का पता नहीं - tohana news

पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरपंचों ने अपना कार्यभार पंचायत अधिकारियों को सौंप दिया है. इसके तहत ज्यादातर सरपंचों ने अपना कार्यभार सौंप दिया लेकिन टोहाना में एक सरपंच से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

टोहाना सरपंच कार्यभार
टोहाना सरपंच कार्यभार

By

Published : Feb 24, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 1:32 PM IST

टोहाना: जिला फतेहाबाद के टोहाना में पंचायत कार्यकाल पूरा होने पर निर्धारित समय में चार्ज देने में 23 फरवरी को 7 पंचायतें पिछड़ी। इनमें से 6 ने बुधवार सुबह अपना चार्ज पंचायती विभाग को दिया। वहीं 1 ग्राम पंचायत सरपंच भीमेवाला से विभाग का संपर्क ही नहीं हो पा रहा

टोहाना: 49 सरपंचों ने अपना कार्यभार सौंपा, एक सरपंच का पता नहीं

ये भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर ने कार में मारी टक्कर, हरियाणा के 7 लोगों की मौत

हरियाणा प्रदेश में उच्च विभाग के दिशा निर्देश अनुसार पंचायतों से पंचायती विभाग को 23 फरवरी शाम 5:00 बजे तक कार्यभार ले लेना था. इस कार्य में टोहाना खंड की 49 पंचायतों में से 42 ने अपना कार्यभार पंचायती विभाग को दे दिया था मगर 7 पंचायतें इसमें फिसड्डी साबित हुई। विभागीय सूचना के अनुसार 6 पंचायत सरपंचों ने बुधवार सुबह ही अपना चार्ज विभाग को दिया है. जबकि 1 ग्राम पंचायत भीमेवाला के सरपंच से विभाग का संपर्क नहीं हो पा रहा है. विभाग के अधिकारी सरपंच के घर भी गए मगर सरपंच नहीं मिले।

इसके बारे में जानकारी देते हुए पंचायती विभाग टोहाना से अधिकारी हुकम चंद ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश की पालना की जा रही है. जो देरी हुई है उसके संबंध में संबंधित सचिव से कहा गया है जब तक पंचायत विभाग के अगले चुनाव नहीं हो जाते तब तक ग्राम के विकास की जिम्मेवारी बीडीपीओ के पास रहेगी.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह

Last Updated : Mar 2, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details