हरियाणा

haryana

फतेहाबाद: PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2019, 12:01 AM IST

PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. मांगे ना माने जाने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी .

PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

फतेहाबाद: हरियाणा PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन के दर्जनभर कर्मचारी बीडीपीओ कार्यालय में एकत्रित हुए. इस दौरान अपनी मांगों की लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूनियन वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के माध्यम से रोष व्यक्त किया. इसके बाद यूनियन वर्करों ने स्थानीय विधायक सुभाष बराला के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा. PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन का कहना है कि अहर उनकी मांगों के समय रहते नहीं पूरा किया गया तो उन्हें मजबूरन बड़ा प्रदर्शन करना पड़ेगा.

PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन की मुख्य मांगे हैं:

  1. PWD के तीनों विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति के उपरांत जिन पदों का वेतन एक समान रहता है उन्हें एक विशेष वेतन वृद्धि दी जाए.
  2. तीनो विभागों में व्यक्तिगत पदों को जनरल पद बनाया जाए.
  3. इसके अलावा जोखिम भरा काम करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए.

प्रदर्शन के दौरान नियन पदाधिकारी सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: PWD के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details