हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: प्राइवेट स्कूल संघ ने की प्राइमरी स्कूलों को खोलने की मांग - tohana school news

कोरोना के चलते लंबे समय तक स्कूलों के बंद रहने से बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित हुई है. हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने शिक्षा मंत्री से प्राइमरी स्कूलों को खोलने की मांग की है.

टोहाना प्राइमरी स्कूल खोलना
tohana: Private School Association demands open primary schools

By

Published : Feb 16, 2021, 10:56 AM IST

फतेहाबाद:हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने शिक्षा मंत्री से प्राइमरी की कक्षाओं को खोले जाने की मांग की है. सत्यवान कुंडू ने कहा कि कोरोना काल के चलते लंबे समय तक स्कूलों के बंद रहने से बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित हुई. वहीं हजारों निजी स्कूल बंद होने की कगार पर हैं.

सत्यवान कुंडू ने कहा कि शिक्षा विभाग ने लंबे समय के बाद कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश दिए. स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में किसी तरह का कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:अंबाला में बन रहे शहीद स्मारक के लिए 1857 क्रांति से जुड़ी वस्तुएं दे सकते हैं लोग

शिक्षा मंत्री द्वारा कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की बात कही गई थी, लेकिन अब प्राइमरी स्कूलों को अगले सत्र से खोलने की बात कही जा रही है. जिससे निजी स्कूल संचालकों में काफी रोष पैदा हो रहा है. सत्यवान कुंडू ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्राइमरी स्कूलों को फरवरी से ही खोला जाए.

शिक्षा मंत्री से मिलेगा प्राइवेट स्कूल संघ

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश प्रवक्ता विनय वर्मा ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि अभिभावकों की ओर से भी मांग की जा रही है कि जल्द ही स्कूल खोले जाएं क्योंकि छोटे बच्चों के घर पर रहने के कारण उनके शिक्षा के स्तर में काफी गिरावट आ गई है. बच्चों के मोबाइल की चपेट में आने से मानसिक स्तर भी काफी गिरा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details