फतेहाबाद:टोहाना शहर के नागरिक अस्पताल में विधायक देवेंद्र बबली की गाड़ी में बैठे निजी सचिव पर जानलेवा हमला करने के मामले में शहर व सदर पुलिस की टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी है. शुक्रवार सुबह सदर पुलिस की टीम ने किसान नेताओं के घर फतेहपुरी, हैदरवाला और शहर में छापेमारी की.
सुबह 5 बजे छापेमारी
शुक्रवार सुबह सदर पुलिस की टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सदर पुलिस की टीम शहीद भगत सिंह किसान यूनियन के संयोजक रमनदीप रम्मी के घर गांव हैदरवाला में छापेमारी कर रही है. पुलिस की टीम शुक्रवार सुबह 5 बजे रमनदीप को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन रमनदीप घर पर नहीं मिला.
देवेंद्र बबली-किसान विवाद: किसान नेता के घर सुबह 5 बजे टोहाना पुलिस की छापेमारी ये भी पढे़ं-किसान और बबली बवाल: विधायक पर गिरेगी गाज या मांगेंगे माफी? आज सीएम ने बुलाया
पुलिस की टीम जब रमनदीप के छोटे भाई के कमरे में जांच करने गई तो उसने वीडियो बनानी शुरू कर दी. जिसके बाद एसएचओ सदर विनोद कुमार ने उन्हें कानून हाथ में ना लेने और सरकारी काम में बाधा ना डालने की बात कही. आपको बता दें कि नागरिक अस्पताल में विधायक के कार्यक्रम में जाने के दौरान उनकी गाड़ी पर कथित रूप से हमला किया गया था. जिसमें निजी सचिव को चोट भी आई थी.
किसान नेताओं के घरों पर हो रही छापेमारी
सूत्रों की मानें तो पुलिस की टीम 233 नम्बर केस में आरोपी किसान नेता की गिरफ्तारी के लिए हैदरवाला, अमानी और अन्य गांव में छापेमारी कर रही है. साथ ही पुलिस ने शहर में 232 नम्बर केस में नामजद धीरज गाबा के घर भी छापेमारी की है.
गौरतलब है कि टोहाना शहर में विधायक की गाड़ी को रोकने के मामले में पुलिस एफआईआर नंबर-232 में किसान नेता सोमबीर को गिरफ्तार कर चुकी है. सोमबीर को जमानत भी दे दी गई है. वहीं किसान नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेजकर इकट्ठा होने की अपील कर दी है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ी सियासी उठा पटक! देवेंद्र बबली को लेकर JJP की हाई लेवल मीटिंग