हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली से आए 11 संदिग्धों को टोहाना पुलिस ने पकड़ा - दिल्ली तब्लीगी में शामिल लोग टोहाना में क्वारंटाइन

टोहाना पुलिस 11 लोगों पर नजर बनाए हुए है. इन लोगों पर दिल्ली तब्लीगी कार्यक्रम में जाने की आशंका है. स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद इन लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

tohana police quarantine 11 people
tohana police quarantine 11 people

By

Published : Apr 1, 2020, 9:51 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना में तब्लीगी से संबधित 11 लोगों को पुलिस ने क्वारेंटाइन के लिए रामनगर भवन में ठहराया है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनकी जांच कर रही हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किसे क्वारेंटाइन किया जाएगा और किसे नहीं.

ये 11 लोग दिल्ली से टोहाना पहुंचे थे. प्रशासन द्वारा एक साथ इतने लोगों को क्वारेंटाइन किए जाने की सूचना पर टोहाना में हड़कंप मच गया है. प्राथमिक जांच में सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर उन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. क्वारेंटाइन किए गए इन लोगों पर दिल्ली में आयोजित तब्लीगी कार्यक्रम में शामिल होने का अंदेशा है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: बिना सुरक्षा उपकरणों के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए डॉक्टर सेल्फ आइसोलेट

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग दिल्ली से यहां आए हैं. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसे यहां रखा जाएगा और किसे जाने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details