फतेहाबाद: टोहाना में तब्लीगी से संबधित 11 लोगों को पुलिस ने क्वारेंटाइन के लिए रामनगर भवन में ठहराया है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनकी जांच कर रही हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किसे क्वारेंटाइन किया जाएगा और किसे नहीं.
ये 11 लोग दिल्ली से टोहाना पहुंचे थे. प्रशासन द्वारा एक साथ इतने लोगों को क्वारेंटाइन किए जाने की सूचना पर टोहाना में हड़कंप मच गया है. प्राथमिक जांच में सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर उन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. क्वारेंटाइन किए गए इन लोगों पर दिल्ली में आयोजित तब्लीगी कार्यक्रम में शामिल होने का अंदेशा है.