फतेहाबाद:बिना साइलेंसर के शहर में दौड़ रही बाइक पर टोहाना पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर बिना साइलेंसर के आवाज कर रही दो बुलेट को इम्पाउंड किया है. जबकि बिना कागज वाली 5 बुलेट के चालान किए गए हैं.
बुलेट टोहाना ट्रैफिक पुलिस ने की इम्पाउंड
पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज बसाऊ राम ने बताया कि शहर भर में पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत पुलिस ने सबसे पहले उन बुलेट राजाओं के चालान किए जो बिना साइलेंसर के शहर भर में फराटे से बुलेट घूमा रहे थे. बसाऊ राम ने बताया कि पुलिस ने बुलेट इम्पाउंड की जबकि 5 बुलेट सवारों के कागज पूरे नहीं होने पर लगभग 50 हजार का चालान किया है.
टोहाना ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान सोमवार को काटे गए 14 चालान
बसाऊ राम ने बताया कि बुलेट के अलावा दूसरी बाइक सवारों के भी चालान किए गए. जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था या फिर कागज पूरे नहीं थे. उन्होंने बताया कि आवाज वाली बुलेट चालकों के 10-10 हजार रूपए के चालान किए गए. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस की ओर से कुल 14 चालान किए गए. जिनसे पुलिस ने 1 लाख 15 हजार का चालान वसूल किया है.
ये भी पढ़िए:डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, 3100 रुपये से ज्यादा करेंगे बुजुर्गों की पेंशन
बता दें कि दीपावली पर हुई आतिशबाजी और पराली जलाने के कारण वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. ये स्तर स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है, इसलिए पुलिस विभाग की ओर से ज्यादा धुआं छोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसपी के आदेशों पर प्रदूषण मुक्त सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान शहर से गुजरने वाले वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है और प्रमाण पत्र नहीं होने पर चालान किया जा रहा है.