हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में व्यापार ठप हुआ तो कपड़ा व्यापारी बन गया नशा तस्कर, जानें कैसे हुआ खुलासा - राजस्थान कपड़ा व्यापारी गिरफ्तार

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने दो जून की रोटी के लिए कानून को हाथ में लेना बेहतर समझा. राजस्थान के कपड़ा व्यापारी (Rajasthan cloth trader arrested) ने भी कुछ ऐसा ही किया.

Drug smuggler arrested Tohana
Drug smuggler arrested Tohana

By

Published : Jun 19, 2021, 6:32 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना पुलिस (Tohana police) ने नाकेबंदी कर दो नशा तस्करों (Drug smuggler) को गिरफ्तार किया है. दोनों राजस्थान निवासी बताए गए हैं. इनके पास से पुलिस ने 415 ग्राम अफीम और 90 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. शहर थाना पुलिस टोहाना ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मामले में डीएसपी टोहाना वीरम सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम टोहाना के चंडीगढ़ रोड पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें- बारात लेकर लौट रही बोलेरो गाड़ी से टकराया डंपर, 11 साल की बच्ची की मौत, दूल्हा-दुल्हन समेत 8 घायल

जब पुलिस ने कार सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की तो वो दोनों घबरा गए. शक के आधार पर जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से अफीम और नकदी बराम हुई. डीएसपी टोहाना ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक राजस्थान में कपड़ा का कारोबार (Rajasthan cloth trader) करता था. दूसरा व्यक्ति उसी के पास काम करता था. लॉकडाउन की वजह से कपड़ा व्यापारी का काम ठप हो गया. आर्थिक मंदी की मार से जूझ रहे कपड़ा व्यापारी और उसके साथी ने मिलकर नशा तस्करी का कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details