फतेहाबाद: शहर के आजाद नगर से महिला और उसके बच्चे को बंधक बनाकर लाखो की नकदी और जेवरात लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से पिस्टल को बरामद कर लिया हैं. जबकि नकदी को बरामद करने के लिए आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये जानकारी डीएसपी बिरम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दी है. डीएसपी ने खुलासा किया कि शिकायतकर्ता सुनील शहर में सब्जी की रेहड़ी वालों सहित अन्य लोगों को फाइनेंस पर रूपए देने का कार्य करता है.
उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी पवन शहर की सब्जी मंडी के बाहर रेहड़ी लगाता था. जिसके चलते उसे सुनील के घर रुपए आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उसने नरवाणा के रहने वाले अपने साथियों को बुलाया. जिसके बाद उसने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए सुनील के घर गया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी स्कूटी पर गए थे. जिसके बाद दो आरोपी घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया.