हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: पुलिस ने चारदीवारी की ईंट चोरी करने के आरोप में दर्जन भर लोगों को किया गिरफ्तार - ईंट चोरी करने के आरोप में दर्जनभर लोग गिरफ्तार

जमालपुर शेखा गांव में एक महिला समेत दर्जनभर लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने प्लाट पर कब्जा करने, प्लॉट की चारदीवारी की ईंट चोरी करने, मारपीट करने और जाने से मारने की धमकी दी है.

tohana police arrested dozen people in brick theft allegation
पुलिस ने चारदीवारी की ईंट चोरी करने के आरोप में दर्जन भर लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2019, 10:32 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना सदर पुलिस ने जमालपुर शेखा गांव में एक महिला समेत दर्जनभर लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. ओमप्रकाश नाम के ग्रामीण की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. ग्रामीण का आरोप है कि दर्जन भर लोगों ने प्लॉट पर कब्जा करने, प्लाट की चारदीवारी की ईंट चोरी करने, मारपीट करने और जाने से मारने की धमकी दी है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि एक प्लॉट पर विवाद चल था और कोर्ट ने फैसला ओमप्रकाश के हक में दिया था. आरोप है कि इसके बावजूद आरोप दर्जन भर से अधिक लोगों ने मिलकर इस प्लाट की चारदीवारी तोड़कर ईंट चुरा ली.

पुलिस ने चारदीवारी की ईंट चोरी करने के आरोप में दर्जन भर लोगों को किया गिरफ्तार, देखिए वीडियो

ये भी पढ़िए:सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने संभाला कार्यभार, कहा- जारी रहेगी जनता की सेवा

पुलिस ने इस मामले में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 16 लोगों को काबू कर न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद हिसार जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details