हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान से चोरी हुई गाड़ी को टोहाना में बेचना चाहता था व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार - tohana car thief arrested

टोहाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो चोरी की गाड़ी को बेचने की फिराक में था. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है. गाड़ी को 2 साल पहले राजस्थान से चोरी किया गया था.

tohana police
tohana police

By

Published : Feb 15, 2021, 7:50 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना पुलिस ने राजस्थान से चोरी हुई एक गाड़ी को बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस दौरान ये भी खुलासा हुआ कि ये गाड़ी 2 साल पहले इस व्यक्ति ने एक व्यक्ति से खरीदी थी, जो व्यक्ति इस वक्त जेल में बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है.

राजस्थान से चोरी हुई गाड़ी को टोहाना में बेचना चाहता था व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएसपी टोहाना ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में गाड़ी को बेचने की फिराक में है, जो कि चोरी की है. गाड़ी पर नंबर प्लेट भी जाली लगी हुई है. जिसके बाद पुलिस ने हिसार रोड टी प्वाइंट पर नाकेबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढे़ं-फतेहाबाद: 5 लाख रुपए की चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 47 हजार रुपए बरामद

कुछ समय बाद एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने रोककर युवक से कागजात मांगे तो वो कागजात पेश नहीं कर सका. नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई. पूछताछ में इस व्यक्ति ने खुद का नाम जयवीर निवासी गांव कमाल टोहाना बताया.

पुलिस पूछताछ में जयवीर सिंह ने बताया कि उसने ये कार 2 साल पहले गांव समेन निवासी संदीप से खरीदी थी और वो इसे बेचने के लिए टोहाना आ रहा था. डीएसपी ने बताया की पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी रखी हुई है, ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें-अंबाला में नशा तस्करों पर पुलिस सख्त, एक हफ्ते में 5 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details