फतेहाबाद:चुनाव के कारण टोहाना नगर परिषद की बैठक नहीं हो पा रही थी. ये बैठक अब जल्द हो आयोजित की जाएगी. नगर परिषद प्रधान कुलदीप ने कहा कि बैठक को जल्द ही आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें शहर के विकास के मुद्दों पर वार्ता के बाद प्रस्ताव पास होंगे, जिसमें लाइट व अन्य विकास के मुद्दे मुख्य होंगे.
टोहाना में बरसाती पानी की निकासी का निकाला तोड़, 3 जगह लगाए जाएंगे रिचार्ज बोर - recharge bore well
टोहाना में पानी की निकासी के लिए 3 जगहों पर रिचार्ज बोर लगाए जाएंगे. इससे बारिश के जलभराव से मुक्ति के साथ जलस्तर भी सुधरेगा. जल्द ही टोहाना नगर परिषद की बैठक होगी जिसमें विकास को लेकर कई और प्रस्ताव पास होंगे.
tohana
उन्होंने शहर की अन्य विकास योजनाओं पर भी बताया कि आने वाले समय में टोहाना में बरसात का पानी सड़कों पर खड़ा नजर नहीं आयेगा. नगर परिषद ने इसका इलाज ढूंढ लिया है. पानी की निकासी को लेकर शहर में 3 स्थानों पर रिचार्ज बोर लगवाएं जाएंगे. एक रिचार्ज बोर रामनगर में, दूसरा शहीद चौक पर, तीसरा सब्जी मंडी क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिस पर लगभग पौने चार लाख रुपये का खर्च आएगा. योजना सफल होती है तो भविष्य में अन्य जलभराव के स्थानों पर भी इसी प्रयोग को किया जाएगा.