फतेहाबाद: टोहाना उपमण्डल के जाखल क्षेत्र में जबरन जमीन कब्जाने के मामले में नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. हाल ही में टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली का कहना है कि कुछ लोगों का काम जमीन पर कब्जा करना ही रहा है. ऐसे लोग राजनीति में भी रहे हैं. ये लोग पिछली सरकारों में भी सक्रिय रहे हैं.
उन्होनें कहा कि जाखल में जबरन जमीन कब्जाने का मामला भी कुछ ऐसा ही है. उन्होंने कहा कि अब टोहाना की जनता ऐसे लोगों को सहन नहीं करेगी. किसी भी तरह की गुंडागर्दी के लिए यहां कोई जगह नहीं है.