हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों की आड़ में कुछ लोग राजनीति चमका रहे हैं- देवेंद्र सिंह बबली - paddy purchasing fatehabad

किसानों को धान बेचने में रही परेशानी के चलते विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने आढ़तियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राइस मिलर्स और अधिकारियों से धान खरीद को लेकर चर्चा की.

tohana mla devender singh babli meeting with traders for paddy purchasing in fatehabad
किसानों की आड़ में कुछ लोग राजनीति चमका रहे हैं- देवेंद्र सिंह बबली

By

Published : Oct 3, 2020, 9:47 PM IST

फतेहाबाद: रेलवे रोड स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में जिला उपायुक्त, विधायक देवेंद्र सिंह बबली और जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने मार्किट कमेटी कार्यलय में आढ़ती, किसानों और राइस मिलर्स के साथ बैठक की. इस दौरान जिला उपायुक्त डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ ने आढ़तियों, ट्रांसपोर्टरों और राइस मिलर्स से तालमेल बनाकर धान खरीद करने का आह्नाव किया.

इस दौरान किसानों द्वारा उनके कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद इस्तीफा मांगने के प्रश्न पर कहा कि ये किसानों का हक बनता है. बबली ने कहा कि अब इस मामले में किसानों की बात उठाने के नाम पर राजनीति की जा रही है, लेकिन किसान जागरूक हैं. वो किसी भी राजनीति का शिकार नहीं होंगे.

किसानों की आड़ में कुछ लोग राजनीति चमका रहे हैं- देवेंद्र सिंह बबली

इस दौरान डीसी नरहरि सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार धार खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. 24 घंटे के अंदर अनाज मंडी से खरीदे गए धान का उठान होगा. इस दौरान आढ़तियों ने फसल को सॉफ्टवेयर के अनुसार उठाने की बजाए आढ़तियों से लिस्ट लेकर किसानों को बुलाकर खरीद करने का सुझाव दिया. जिस पर डीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही धान की फसल की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-सोनू सूद ने फिर की मोरनी के बच्चों की मदद, खराब नेटवर्क के चलते गांव में लगवाया मोबाइल टावर

उन्होंने कहा कि इस बार फसल बिकने के बाद चार गेट पास काटे जाएंगे. जिसकी एक रसीद ट्रांसपोर्टर, एक आढ़ती, एक परचेजिंग एजेंसी और 1 मार्केट कमेटी के माध्यम से सरकार को जाएगी, ताकि लिफ्टिंग उसी हिसाब से की जा सके. उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग के कार्य में देरी होने पर 24 घंटे के बाद प्रशासन द्वारा उसी रेट पर किसी अन्य को ट्रांसफर कर लदान करवा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details