फतेहाबाद: लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए राहत की खबर है. टोहाना के मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगदीश सिंह उर्फ रिक्कू मान ने बताया कि लॉकडाउन का किसानों पर फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल की बिक्री को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है. किसान हितेषी सभी योजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद 20 अप्रैल व सरसों की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर किसान चिंता में है, क्योकि किसानों की फसल खेतों में तैयार खड़ी है.
ये भी जानें-जींद: व्यावार मंडल अध्यक्ष ने व्यापारियों से किया कालाबाजारी रोकने का आह्वान
ऐसे में हरियाणा सरकार ने उनकी फसल को खरीदने की योजनाएं बनाई है. जगदीश उर्फ रिक्कू मान ने बयान जारी करते हुए किसानों को आश्वासत किया है कि उनकी फसलों को सही दाम और समय पर खरीद लिया जाएगा. मार्केट कमेटी के चैयरमैन जगदीश सिंह उर्फ रिक्कू मान ने बताया कि सरसों व गेहूं की फसलों को लेकर निर्देश दिए गए है कि सरसों की खरीद 15 अप्रैल का और गेहूं की खरीद 20 अप्रैल को शुरू हो जाएगी.
इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के बयान जिक्र किया और बड़े किसानों से अनुरोध किया कि वो अपना अनाज बड़े गोदामों या घरों में स्टोर करके रखे. उन्होने ये भी अनुरोध किया कि सरकार जब भी निर्देश जारी करे कि गेहूं मण्डी में किस दिन लाया जाए, किसान उसका अनुसरण करे.