फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद टोहाना में रतिया रोड पर स्थित विजय कन्फेक्शनरी की दुकान पर खाद्य पदार्थ की आड़ में देसी शराब बेचने का अवैध धंधा चल रहा है. ये भेद तब खुला, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम खाने के सैंपल लेने के लिए छापेमारी की. इसी दौरान दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया.
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी सुचना पुलिस को भी दे दी है. सामान को कब्जे में लेकर विभागीय जांच के लिए भेज दिया है. कोराना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कन्फेक्शनरी की दुकान पर छापमारी करने गए थी. इसी दौरान ये भंडाफोड़ हुआ. इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए मौके पर टीम का नेत्तृव कर रहे अधिकारी डॉ. कुणाल ने बताया कि...