फतेहाबाद: टोहाना के गांव गाजूवाला के सरपंच पर एक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक सरपंच की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण परिवार के लोगों के साथ ऑल इंडिया अंबेडकर सेना के सदस्य एसडीएम टोहाना से मिले. इस दौरान उन्होंने एसडीएम से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया अंबेडकर सेना के जिला प्रधान एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा ने कहा कि गांव के सरपंच के द्वारा युवक पर हमला करके उसको चोट पहुंचाई गई. जिसकी कारण उसके पैर की हड्डी टूट गई है.