फतेहाबाद:टोहाना में देर रात एक वर्कशॉप में भयंकर आग लग गई. जिसके चलते चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थी. बताया जा रहा है कि शनिवार रात लगभग 12 बजे वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि सूर्या वुड वर्कशॉप लॉकडाउन होने चलते बंद पड़ी थी. वर्कशॉप के मालिक का घर पास में ही था. देर रात जब मालिक लघुशंका के लिए बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी वर्कशॉप में आग लगी हुई है. जिससे उसके होश उड गए. उसने घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड ने मौक पर आकर बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया.