हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में शनिवार देर रात एक वर्कशाप में लगी भयंकर आग

टोहाना में शनिवार देर रात एक वर्कशॉप में भयंकर आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

tohana fire insident in workshop
टोहाना में शनिवार देर रात एक वर्कशाप में लगी भयंकर आग

By

Published : Apr 19, 2020, 1:13 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:29 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना में देर रात एक वर्कशॉप में भयंकर आग लग गई. जिसके चलते चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थी. बताया जा रहा है कि शनिवार रात लगभग 12 बजे वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि सूर्या वुड वर्कशॉप लॉकडाउन होने चलते बंद पड़ी थी. वर्कशॉप के मालिक का घर पास में ही था. देर रात जब मालिक लघुशंका के लिए बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी वर्कशॉप में आग लगी हुई है. जिससे उसके होश उड गए. उसने घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड ने मौक पर आकर बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन से निकला छोटे उद्योगों का दम, सरकार से मदद की गुहार

वर्कशॉप के मालिक के बेटे ने बताया कि उन्हें आग के बारे में देर रात 12 बजे पता लगा. जिसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी. लेकिन फायर बिग्रेड के आने से पहले लाखों का सामान जल कर खाक हो चुका था. वहीं वर्कशाप के मालिक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वर्कशाप के मालिक ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पहले ही काम नहीं था.और अब आगजनी से उसका रोजगार का साधन ही छिन गया है.

Last Updated : May 23, 2020, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details