फतेहाबाद: टोहाना में किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक प्रशासन और किसानों की बैठक चली, लेकिन इस बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला. बैठक में जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे जिन्होंने किसान नेता योगेंद्र यादव, युद्धवीर शहरावत और 2 अन्य किसान नेताओं के साथ बातचीत की.
ये भी पढ़ें:माफी मांगने के बाद पहली बार बोले देवेंद्र बबली,कहा- किसानों पर मैंने नहीं सरकार ने केस दर्ज करवाया
किसान नेता युद्धवीर सिंह ने बैठक के बाद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा केवल समय बर्बाद करने के लिए ये बैठक की जा रही है थी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ईधर-उधर की बातें करके हमारा और खुद का समय खराब कर रहा है और किसानों पर दर्ज केस वापस लेने को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें:टोहाना में धरना दे रहे राकेश टिकैत का बड़ा बयान, 'किसान आंदोलन को दिल्ली से यहां लाना चाहती है सरकार'
किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि अब हम इस आंदोलन में तेजी लाने के लिए नई रणनीति बनाएंगे और प्रशासन को ये साबित करेंगे की किसान कमजोर नहीं है और वो चाहे कितने हथकंडे अपना लें हम पीछे हटने वाले नहीं है.