हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः अगर सरकार ने गड्ढे खोदे तो हम उसे भर देंगे- जेसीबी लेकर जा रहे किसान - टोहाना किसान आंदोलन न्यूज

टोहाना का एक किसान जेसीबी लेकर किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहा है. इस जेसीबी में सभी तरह की सुविधा मौजूद है.

tohana farmer marching delhi with jcb
किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जेसीबी लेकर जा रहा टोहाना का किसान

By

Published : Jan 24, 2021, 6:13 PM IST

फतेहाबाद: 26 जनवरी की दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए देशभर के किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसान अनोखे तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका टोहाना के किसान भूपेंद्र सिंह कंबोज ने अपनाया है.

उन्होंने जेसीबी मशीन को आधुनिक तरीके से तैयार करवाते हुए इसमें आग बुझाने के लिए गैस सिलेंडर, आधुनिक साउंड सिस्टम, जेसीबी की छत पर 10 लोगों के खड़े होने के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म, इन्वर्टर, राशन व पानी का प्रबंध किया गया है. जेसीबी मशीन पर एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है. जिसे जेसीबी की मशीन के द्वारा ही लहराया जा रहा है. जेसीबी में जगह-जगह किसान आंदोलन से संबंधित नारे लिखे हुए हैं.

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जेसीबी लेकर जा रहा टोहाना का किसान

किसान आंदोलन के लिए ही तैयार किया जेसीबी: किसान

इस संबंध में किसान भूपेंद्र सिंह कंबोज ने कहा कि वो किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए इस जेसीबी को तैयार करके विशेष तौर पर दिल्ली जा रहे हैं. उनका लक्ष्य है कि यदि सरकार किसानों को रोकने के लिए खड्डे खोदेगी, तो वो जेसीबी से उन खड्डों को भर देंगे.

किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने में सक्षम है जेसीबी: किसान

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अवरोध को हटाने के लिए जेसीबी की विशेष भूमिका होगी. उन्होंने बताया कि जेसीबी को विशेष तौर पर किसान आंदोलन के लिए ही तैयार किया गया है. इसमें आग को बुझाने के लिए गैस सिलेंडर भी रखे गए हैं. ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details