हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रातों-रात करोड़पति हुए हरियाणा के किसान बलवंत सिंह, पंजाब में लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी - crore

लोग कहावतों में सुनते हैं कि किसी की लॉटरी लग गई है. लेकिन हरियाणा के किसान बलवंत सिंह की लॉटरी हकीकत में लगी और वो रातों रात करोड़पति हो गए.

किसान बलवंत सिंह (फाईल फोटो)

By

Published : Jul 24, 2019, 7:16 PM IST

फतेहाबादःहरियाणा के टोहाना में रहने वाले किसान बलवंत सिंह की करोड़ों की लॉटरी लगी है. कुछ दिन पहले अपनी बेटी से मिलने पंजाब के खरड़ में आए 94 साल के बलवंत ने हंसी-हंसी में पंजाब राज्‍य के सावन बंपर 2019 के तीन टिकट खरीद लिए. जिसके ड्रॉ में पता चला कि बलवंत सिंह को डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है.

लॉटरी की जानकारी देते बलवंत सिंह के बेटे

सरदार बलवंत सिंह सत्तर के दशक में टोहाना की पालिका के प्रधान रहे चुके हैं. उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता ने लॉटरी की टिकट लेने के बाद लॉटरी के बारे में सोचना भी बंद कर दिया. तभी उन्‍हें खुशखबरी मिली कि वे करोड़पति हो गए हैं. उनकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. जीवनभर किसान रहकर खेतों में पसीना बहाने वाले बलवंत और उनका परिवार डेढ़ करोड़ रुपये पाकर काफी खुश है और उन्‍हें जगह-जगह से लोग बधाई भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details