हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना डीएसपी ने कई पुलिसकर्मियों के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन - tohana police corona vaccination

कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी जा रही है. इसी कड़ी में टोहाना के डीएसपी ने अपने कई पुलिसकर्मियों के साथ इंजेक्शन लगवाया. डीएसपी ने कहा कि वैक्सीन लगवाना जरूरी है, ताकि कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके.

Tohana DSP Corona vaccination
Tohana DSP Corona vaccination

By

Published : Feb 6, 2021, 8:47 PM IST

फतेहाबाद: शनिवार को टोहाना के नागरिक अस्पताल में डीएसपी टोहाना वीरम सिंह अपने दर्जनों सहकर्मियों के साथ पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने नियम के मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लगवाया. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें इंजेक्शन लगाने से पहले कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारी दी.

स्वास्थ्य कर्मियों ने ये भी बताया कि इसका दूसरा इंजेक्शन कब लगवाने आना है. उन्हें ये भी हिदायत दी गई की उन्हें इंजेक्शन लगने के बाद कुछ समय तक उनकी ऑब्जर्वेशन में रहना होगा. जिसके बाद नियम मुताबिक डीएसपी टोहाना में नागरिक अस्पताल में ही आराम किया.

ये भी पढे़ं-हरियाणा DGP मनोज यादव ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

उन्होंने बताया कि इस इंजेक्शन के लगने के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. नए नियम के मुताबिक कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि टोहाना में पुलिस विभाग के 200 जवान इस इंजेक्शन को लगवाएंगे, ताकि कोरोना महामारी को समाज से खत्म किया जा सके.

बता दें, शनिवार को उन पुलिस कर्मियों को इंजेक्शन लगाया गया जिनका नाम पोर्टल में आया हुआ था. कुछ पुलिस कर्मियों को यहां से निराश ही लौटना पड़ा, क्योंकि उनका नाम अधिनियम के मुताबिक पोर्टल में नहीं था. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जल्दी ही सभी के नाम यहां पर अपलोड हो जाएंगे, जिसके बाद उन्हें करोना वैक्सीनेशन का लाभ मिलेगा.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details