फतेहाबादः जिला फतेहबाद टोहाना में अलग-अलग चौराहों पर चौकसी के लिए लगे सीसीटीवी खराब चल रहे हैं. इसको लेकर अब डीएसपी टोहाना ने एसपी फतेहाबाद को सूचना देकर कैमरों को ठीक कराने का आग्रह किया है. जानकारी के अनुसार पहले इसके दूसरा विभाग ठीक कराता था पर उसके मना कर देने पर अब पुलिस के लिए समस्या हो गई है. वहीं अपराधी भी पकड़ से बाहर हो रहे हैं.
सीसीटीवी कैमरों को शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्ग पर लगाया गया है. जिससे शहर पर निगाह रखी जा सके, कैमरों को ब्लू टूथ से डीएसपी टोहाना के ऑफिस से जोड़ा गया है. इन कैमरों की विजिबिलिटी भी कमाल की थी, जिससे शहर पर निगाह रखना आसान हो गया था,पर पिछले कुछ समस से ये खराब चल रहे है और इन्हें ठीक करवाने वाले विभाग ने अपने हाथ खींच लिए हैं. जिससे पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
टोहानाः चौराहों और मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी खराब, डीएसपी ने एसपी को दी जानकारी पिछले दिनों में टोहाना शहर में चोरी और अपराध की घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ गया है, ऐसे में कैमरे खराब होने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. अब इस मामले में डीएसपी टोहाना ने एसपी फतेहाबाद को पूरी जानकारी से अवगत करवाया है और इन्हें ठीक कराने का आग्रह किया है. एसपी फतेहाबाद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही डीसी फतेहाबाद से बात करके वो समस्या का हल करेंगे.
अब देखना ये होगा कि ये समस्या कितनी जल्द दूर होती है और पुलिस को कैमरों की मदद से अपराध को रोकने में कब मदद मिलती है. कैमरों का देरी से ठीक होना पुलिस के साथ-साथ आम लोगों के लिए तकलीफ का विषय बना हुआ है. क्योंकि इससे बेखौफ होकर अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः-करनाल पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पकड़ा हत्या का आरोपी