फतेहाबादःचंडीगढ रोड स्थित टोहना के श्री राममंदिर में इंडिया ब्लड सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महिला दिवस पर रक्तदान शिविर और थैलासीमिया पीडि़त बच्चों की मदद के लिए जागरूकता कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कैंप मे मुख्य रूप से एसएमओ डा. हरविंद्र सागु, समाजसेवी डा. शिव सचदेवा और डा. आईजे अग्रवाल ने शिरकत की.
हर महीने रक्त की जरूरत पड़ती है थैलीसिमीया से पीड़ित मरीज को
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान जतिन बत्रा ने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि थैलासीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया है, जिसका रक्त जगदम्बे ब्लड बैंक द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 32 से अधिक थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चे हैं. जिनको हर महीने रक्त की जरूरत पड़ती है.
टोहानाः थैलीसिमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन थैलीसिमिया पीड़ित मरीजों को सरकार दे रही है सहायता
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों को दिव्यांग मानते हुए इनकी पेंशन, आयुष्मान भारत स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन और अन्य सेवांए दी जा रही है, जिनका किसी को जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था इन बच्चों की मदद करने के लिए यह कैंप लगा रही है. ताकि इनकी पेंशन बन सके और वे अपनी दवाईयां इस पेंशन से ले सकें.
हर महीने हजारों की दवाई लेनी पड़ती है मरीज को
प्रत्येक बच्चे को हर महीने में कम से कम दो हजार रूपये की दवाई लेनी पडती है. लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के चलते दवाई नहीं ले पाते और महीने मे दो बार रक्त चढाना पडता है. अगर ऐसे बच्चों को दवाई समय पर मिलती रहे तो इनको एक बार रक्त चढाने से भी स्वस्थ रखा जा सकता है.
ये भी पढेंः-खुशखबरी: अंबाला के लिंगानुपात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 916 से बढ़कर हुआ 959