फतेहाबादःअयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही देश में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं. हरियाणा में भी सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है. फतेहाबाद में भी सुरक्षा के चाक-चौबंद किए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज अयोध्या मामले में फैसला सुनाया गया. फतेहाबाद में मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात है. सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. जिला प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
सीएम मनोहर लाल ने की शांति की अपील
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. सीएम मनोहर लाल ने लिखा कि "मेरी अपील है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को जीत-हार से जोड़कर कतई न देखा जाए, हरियाणा प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है. कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.