हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी से लाखों की ठगी - फतेहाबाद रिटायर्ड फौजी ठगी मामला

फतेहाबाद में एक रिटायर्ड फौजी से करीब 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. अज्ञात ठगों ने गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर ठगी की है. इस मामले में पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है.

thug with retired army man in Fatehabad
thug with retired army man in Fatehabad

By

Published : Sep 11, 2020, 5:47 PM IST

फतेहाबाद: जिले में सेना से रिटायर्ड फौजी से ठगी का मामला सामने आया है. रिटायर्ड फौजी से गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर 24 लाख 85 हजार रुपये की ठगी की गई है. सुरेश कुमार नाम का रिटायर्ड फौजी फतेहाबाद के चौबारा गांव का रहने वाला है.

सुरेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. रिटायर्ड फौजी ने भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर गैस एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि भूतपूर्व फौजी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.

गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी से लाखों की ठगी, देखें वीडियो

गैस एजेंसी के नाम पर हुई ठगी

ठग को पकड़ने के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद लेगी. पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड फौजी सुरेश कुमार ने बताया कि भारतीय सेना से सेवा पूरी होने पर उन्हें लाखों रुपये की राशि मिली थी, जिसके बाद उन्होंने भारत पैट्रोलियम गैस की वेबसाइट पर गैस सिलेंडर वितरण करने की एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. आवेदन करने के बाद एक मोबाइल नंबर से फोन आया और उन्हें बताया गया कि उसकी गैस एजेंसी मंजूर कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- दादरी में बिजली कर्मचारियों ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ किया प्रदर्शन

फोन करने वाले व्यक्ति ने एक बैंक का खाता नंबर दिया और पैसे डालने की बात कही. शुरुआती चरण में 19,500 की राशि की मांग की गई और उन्होंने ये राशि बैंक में डाल दी. इसके बाद लगातार फोन करने वाले व्यक्ति ने अलग-अलग बैंक खातों में अलग-अलग समय पर राशि ली. अब तक वो ठग के कहने पर 24 लाख 85 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर चुके हैं.

इसकी एवज में उन्हें गैस एजेंसी के कागजात भी दिए. लगातार राशि की मांग करने पर रिटायर्ड फौजी को शक हुआ और जब उन्होंने कागजात चेक करवाए तो वे कागजात फर्जी निकले. जिसके बाद अब पुलिस को मामले की शिकायत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details