फतेहाबाद:पुलिस ने बस स्टैंड के पास तीन महिलाओं के पास से 56 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है. इन महिलाओं के साथ एक बच्चा भी था. पकड़ी गई महिलाएं राजस्थान के भरतपुर इलाके की रहने वाली हैं.
महिला नशा तस्कर पकड़ी गईं
बताया जा रहा है कि ये महिलाएं पंजाब में चूरापोस्त तस्करी का काम करती हैं. इनमें से एक महिला अपने बच्चे को भी साथ रखती है. ताकि किसी को शक ना हो. जिस समय ये महिलाएं बस का इंतजार कर रही थीं. उसी समय पुलिस ने बस स्टैंड इलाके से इन्हें काबू किया.
56 किलोग्राम चूरापोस्त सहित तीन महिलाएं काबू 56 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद
फिलहाल पुलिस के द्वारा 56 किलोग्राम चूरापोस्त को कब्जे में लेकर महिलाओं पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
पकड़ी गई महिलाएं राजस्थान की रहने वाली
मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि पकड़ी गईं महिलाएं राजस्थान के भीलवाड़ा से चूरापोस्त लाती हैं और पंजाब में इसकी तस्करी करती हैं. पुलिस द्वारा महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. तीन महिला और बच्चे को काबू कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- कैथल: पुलिसवाला बना चोर, 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी