हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में एक ही दिन में कोरोना से तीन लोगों की मौत - फतेहाबाद कोरोना अपडेट

फतेहाबाद में सोमवार को तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 12 पहुंच गया है.

fatehabad corona death
fatehabad corona death

By

Published : Aug 31, 2020, 8:12 PM IST

फतेहाबाद: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सोमवार को 9 नए मामले आए हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 935 हो गई है.

सोमवार को तीन लोगों की हुई मौत

सोमवार को कोरोना से गांव नकटा के पूर्व सरपंच सर्वजीत की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच सर्वजीत का कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हो गया था, तब से ही वे बीमार चल रहे थे. इसके बाद उन्हें फतेहाबाद, हिसार और मोहाली तक भी उपचार करवाया, लेकिन आराम नहीं आया. कुछ दिनों से उनके फेफड़ों में भी इन्फेक्शन हुआ तो उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां दो दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.

दूसरे मामले में टोहाना शहर में रामनगर में 63 वर्षीय बुुजुर्ग महिला की मौत कोरोना से हुई है. चार दिन पहले मृतका के पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उनका इलाज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को महिला व उनके परिजनों के सैंपल लिए थे. देर शाम को 63 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सोमवार को महिला को फतेहाबाद के कोविड-19 सेंटर में भर्ती करवाया गया था जहां दाेपहर बाद महिला ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके जताया शोक

तीसरे मामले में टोहाना शहर के रामनगर की 63 बुजुर्ग महिला की मौत भी कोरोना से हो गई है. इसी कॉलोनी में ये दूसरी महिला की कोरोना से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग महिला की पांच दिन पहले तबीयत खराब हुई थी. परिजन उन्हें उकलाना के अस्पताल में लेकर गए थे. वहां उनका टेस्ट किया तो वे कोरोना पॉजिटिव मिली. जिसके बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था जहां सोमवार दोपहर को उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details