फतेहाबाद: जिले में तीन नाबालिग युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (three girl students missing in fatehabad) हो गई. 2 युवतियां फतेहाबाद की भाटिया कॉलोनी और एक ठाकर बस्ती की रहने वाली बताई जा रही हैं. फिलहाल पुलिस युवतियों की तालाश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली युवतियां 3 दिन पहले सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी.
Three Girl Students Missing In Fatehabad: घर से स्कूल में पढ़ने गई तीन छात्राएं लापता - ठाकर बस्ती फतेहाबाद
फतेहाबाद में तीन नाबालिग युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (three girl students missing in fatehabad) हो गई. 2 युवतियां फतेहाबाद की भाटिया कॉलोनी और एक ठाकर बस्ती की रहने वाली बताई जा रही हैं.
स्कूल खत्म होने के बाद जब वो वापस नहीं लौटी तो परिजनों से स्कूल में पता किया, जहां उन्हें पता चला कि तीनों युवतियां स्कूल नहीं पहुंची. जिसके बाद तीनों की तालाश शुरु की गई, मगर उनका कोई अता पता नहीं चला. शहर पुलिस ने लापता युवतियों के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनकी तालाश आरंभ कर दी है. बताया जा रहा है कि एक युवती अपने साथ कुछ पैसे और कुछ अन्य सामान भी लेकर गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP