फतेहाबाद: हरियाणा की फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने फतेहाबाद के अहेरवा गांव (Aherwan Village Fatehabad) में स्थित तेल रिफाइनरी पाइपलाइन को तोड़कर 8000 लीटर तेल चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दो आरोपी यूपी के रहने वाले हैं, जबकि एक भिवानी हरियाणा का रहने वाला है. भिवानी का रहने वाला कृष्ण ही इस चोरी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.आरोपियों की शिनाख्त कृष्ण, रंजीत और फिराद अली के रूप में हुई है.
बता दें कि बीते 29 अक्टूबर 2021 को फतेहाबाद के अहेरवां गांव के पास के पास दिल्ली से बठिंडा तेल रिफाइनरी (Delhi to Bathinda Oil Refinery) की पाइप जा रही है. चोरों द्वारा इस पाइपलाइन में सेंधमारी कर 8000 लीटर तेल की की चोरी की गई थी. पुलिस ने इस मामले में स्पेशल टीम का गठन किया था. अब इस टीम ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. घटना में यह भी खुलासा हुआ है कि तेलपाइपलाइन में पाइप लगाकर तीनों 15 से 20 मिनट में ही एक टैंकर भर लेते थे. एक टैंकर को 6 से 7 लाख रुपये में बेचा जाता था. तीनों ने तेल चोरी के लिए क्या सिस्टम बना रखा है और उनके पास क्या हथियार औजार हैं और उन्होंने पहले कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है, इसको लेकर आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.