हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से चुराया आठ हजार लीटर तेल, पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गैंग काबू

हरियाणा की फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने अहेरवा गांव में स्थित तेल रिफाइनरी पाइपलाइन (Aherwan Village Fatehabad) को तोड़कर 8000 लीटर तेल चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

three-accused Arrest-of-bathinda-oil-refinery-pipeline-theft-in-aherwan-village
हरियाणा: रिफाइनरी की पाइपलाइन तोड़ चुरा लिए थे 8000 लीटर तेल, कानून के शिकंजे में फंसा ये अंतर्राज्यीय गैंग

By

Published : Nov 10, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 7:26 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा की फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने फतेहाबाद के अहेरवा गांव (Aherwan Village Fatehabad) में स्थित तेल रिफाइनरी पाइपलाइन को तोड़कर 8000 लीटर तेल चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दो आरोपी यूपी के रहने वाले हैं, जबकि एक भिवानी हरियाणा का रहने वाला है. भिवानी का रहने वाला कृष्ण ही इस चोरी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.आरोपियों की शिनाख्त कृष्ण, रंजीत और फिराद अली के रूप में हुई है.

बता दें कि बीते 29 अक्टूबर 2021 को फतेहाबाद के अहेरवां गांव के पास के पास दिल्ली से बठिंडा तेल रिफाइनरी (Delhi to Bathinda Oil Refinery) की पाइप जा रही है. चोरों द्वारा इस पाइपलाइन में सेंधमारी कर 8000 लीटर तेल की की चोरी की गई थी. पुलिस ने इस मामले में स्पेशल टीम का गठन किया था. अब इस टीम ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. घटना में यह भी खुलासा हुआ है कि तेलपाइपलाइन में पाइप लगाकर तीनों 15 से 20 मिनट में ही एक टैंकर भर लेते थे. एक टैंकर को 6 से 7 लाख रुपये में बेचा जाता था. तीनों ने तेल चोरी के लिए क्या सिस्टम बना रखा है और उनके पास क्या हथियार औजार हैं और उन्होंने पहले कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है, इसको लेकर आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

हरियाणा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से चुराया 8,000 लीटर तेल, जानें पुलिस के शिकंजे में कैसे फंसा अंतर्राज्यीय गैंग

ये भी पढ़ेंमहंगा हुआ पेट्रोल तो चोरों ने पाइप लाइन में लगाई सेंध, अब हुआ मामले का खुलासा

एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि जिले से 45 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन गुजरती है और 28 की रात को अहरवां के पास इसमें अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर तेल चोरी की वारदात सामने आई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई थी. चोरी अलग बात है, ऐसी पाइपलाइन से छेड़छाड़ करना भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. इसलिए इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें यूपी के मैनपुरी का रहने वाला रणजीत, मुरादाबाद का रहने वाला फिराद अली और मास्टर माइंड भिवानी के कुंडल गांव के रहने वाले कृष्ण को बडोपल के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Nov 10, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details