फतेहाबाद: टिड्डी दल को लेकर जिले के उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने जिला के सभी तहसीलदारों और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिंटिग की. मिंटिग में प्रशासन ने टिड्डी से निपटने के व्हाट्सएप ग्रुप बनाने निर्देश दिए गए ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके.
जानकारी देते हुए उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राजस्थान की सात जिलो टिड्डी दल का हमला हो चुका है. साथ ही पंजाब के फाल्जिका में भी टिड्डी दल का हमला हो चुका है. जो कि फतेहाबाद से मात्र 200 किलोमीटर दूर है. डीसी ने कहा टिड्डी दल मात्र 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से दौडता है और इसके फतेहाबाद आने की सम्भावना कम लग रही है. टिड्डी एक दिन में भी फतेहाबाद में पंहुच सकता है.
फतेहाबाद में मंडरा रहा है टिड्डी दल का खतरा, देखें वीडियो कई इलाकों में अलर्ट जारी
प्रदेश सरकार ने टिड्डी दल को लेकर हाईअलर्ट की बरतने को लेकर आदेश भी प्राप्त हुआ है. जिसकों लेकर तमाम विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिंटिग कर टिड्डी दल से निपटने के लिए निर्देश दिए और कमेटी का गठन भी किया गया है. डीसी ने कहा कि प्रदेश के उन इलाकों में अर्लट जारी किया गया है जो राजस्थान और पंजाब से लगती सीमा ओर है. उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वो खुद इस मामले मे नोडल अधिकारी समय समय पर इस टिड्डी दल को कृषि विभाग के अधिकारियों पर रिर्पोट लेगें. उन्होंने कहा हमने टिड्डी दल से निपटने के दवाई मंगवा ली और उसे ब्लाक स्तर पर रखवा दिया गया है.
ये भी पढे़- राईः NH-334B के डिजाइन को लेकर विवाद, मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान