हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद से सैकड़ों किसान दिल्ली बॉर्डर के लिए निकले

दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का बिजली, पानी बंद करने और किसान नेता राकेश टिकैत के रोने के बाद किसान आंदोलन में नई जान पड़ गई है. शुक्रवार को फतेहाबाद से हजारों किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया है.

fatehabad farmers going to delhi
fatehabad farmers going to delhi

By

Published : Jan 29, 2021, 10:19 PM IST

फतेहाबाद: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार रात को सरकार द्वारा की गई सख्ती के मामले के बाद किसान उठ खड़े हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर की घटना के बाद शुक्रवार को फतेहाबाद के किसान भी सुबह दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए.

फतेहाबाद के दर्जनों गांवों के किसान नारेबाजी करते हुए दिल्ली की ओर कूच कर गए. किसानों का कहना था कि सरकार सख्ती से आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन किसान ऐसा नहीं होने देंगे. फतेहाबाद से सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान दिल्ली के लिए निकले.

ये भी पढ़ें-टिकैत के आंसुओं ने किसान किए एकजुट, दिल्ली के लिए निकले सैकड़ों ट्रैक्टर

किसान सुरेंद्र ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर की गई सख्ती के मामले को लेकर देर रात ही किसान दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए थे और वे आज सुबह दिल्ली के लिए निकलें हैं. किसान ने बताया कि सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगे. आज दर्जनों गांव के किसान एकत्र होकर दिल्ली जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details